बलिया का रिजेक्टेड नहीं हो सकता बैरिया का सेलेक्टेड : सुरेंद्र सिंह
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी के बैरिया विधायक सुरेंद्र सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने के बाद कहा कि बलिया का रिजेक्टेड बैरिया में सेलेक्टेड नही हो सकता है । कहा कि बलिया लोकसभा क्षेत्र से सभी 5 सीट भाजपा हारेगी और हराने में मेरा योगदान भी रहेगा । कहा कि मेरा टिकट लोकसभा बलिया के सांसद ने कटवाया है । अब देखना है कि किसके पौरुष में दम है । बैरिया की जनता बता देगी कि वो सेवक चाहती है , लुटेरा नही ।
कहा कि मैं 11 फरवरी को नामांकन करूंगा । कहा कि मैं किसी भी दल से टिकट मांगने नही जाऊंगा अगर कोई सम्मान के साथ देता है तो स्वीकार कर लूंगा ,नही तो निर्दल रूप से जनता के बीच आशीर्वाद लेने जरूर जाऊंगा ।