Breaking News

भ्रष्टाचारी व्यभिचारी अत्याचारी है मेरे विरोध में : सुरेंद्र सिंह

 



मधुसूदन सिंह

बलिया ।।  बैरिया के विधायक सुरेंद्र सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि उनके खिलाफ भ्रष्टाचारी दुराचारी अत्याचारी ,पिछले 5 सालों में ऐसे लोगो के खिलाफ छेड़ी गयी मुहिम के चलते खिलाफत कर रहे है । जबकि सदाचारी व्यापारी,ब्रह्मचारी व आमजन मेरे साथ है ।

कहा कि पिछले पांच सालों में मैंने अपनी सेवा के अनुरूप लोगो की मदद की । कहा कि बचपन से ही मेरा संकल्प रहा हैकि  मैं हमेशा अत्याचार,व्यभिचार और भ्रष्टाचार  का विरोध करता रहा हूँ । यही संकल्प मेरा जीवन के अंत तक चलेगा । इसके लिये मुझे यातनाएं भी सहनी पड़ी है ।



कहा कि संवेदनहीन और समाज विरोधों कुछ नेताओं के राजनीति में आने के कारण मुझे कुछ परेशानियां झेलनी पड़ी थी । मुझे खुशी है कि मैं अब भाजपा का सदस्य नही हूँ । जिसके कारण अत्याचारियों की मुखालफत का सामना करना पड़ा था जो अब भाजपा का कार्यकर्ता नही होने से अत्याचारियों व्यभिचारियो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चलाने में कोई रुकावट नही होने पाएगी ।

बयान - विधायक सुरेंद्र सिंह