Breaking News

भाजपा सरकार के सारे वादे झूठे,हर वर्ग को दिया है धोखा :प्रियंका गांधी

 






रतसर  बलिया ।। यूपी का चुनाव देश के नेतृत्व को तय करता  इस चुनाव मे सोच समझ के मतदान करना होगा तभी जाकर देश का भला होगा।यूपी से ही देश को नेतृत्व करने का रास्ता दिल्ली जाता है । वर्तमान की भाजपा सरकार ने हर वर्ग को धोखा दिया है ।इस का हर वादा झुठा निकला ।चाहे नौटबंदी कर काला धन लाने की हो या किसानो के गन्ने के भुगतान या किसानो के आमदनी दुगुना करने की या सभी के हाथो काम सहित सारे वादे झुठे निकले है।



ये बाते काग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाधी ने सोमवार को रतसर कला नगर पंचायत मे रोड शो के दौरान कस्बा के गाधी आश्रम पर आयोजित नुक्कड सभा को सम्बोधित करते हुए कही ।  कहा कि युवाओ को रोजगार देने और महंगाई पर नियंत्रण और  विकास निराश जनक रहा है ।




इस नुक्कड़ सभा के दौरान फेफना विधान  सभा प्रत्यासी जैनेंद्र पाण्डेय, सिकंदरपुर विधान सभा प्रत्यासी ब्रिजेश सिंह गाड ,बेल्थरारोड विधान सभा प्रत्यासी गीता गोयल ,रसड़ा विधान सभा प्रत्याशी ओमलता सहित दिग्विजय सिंह, अवधेश पान्डेय,रामेश्वर तिवारी ,उमाशंकर पाठक सहित अन्य लोग रहै ।

बता दे कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव हेलिकॉप्टर से रतसर कस्बे के रतसर इण्टर कालेज के मैदान मे उतरने के बाद रोड शो करते हुए दक्षिण चट्टी होते हुए सदर बजार के रास्ते गाधी आश्रम पहुंची, जहां नुक्कड जन सभा का आयोजन हुआ ।