भाजपा को हराओ ,वीआईपी को जिताओ ,तब मिलेगा आरक्षण और हमारा हक : मुकेश साहनी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नगर विधान सभा सीट से अपने प्रत्याशी जितेंद्र तिवारी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी हम लोगो को जो हक व सम्मान मिलना चाहिये था, वो नही मिल पाया है। बिहार में हमारी पार्टी में 4 सीट जरूर जीती है लेकिन 4 सीट भाजपा के 74 सीट के बराबर है । मैं अपने मछुवारे समाज के लिये बहुत योजनाएं बिहार सरकार के द्वारा शुरू किया हूं । कहा कि यूपी के भी वीआईपी के उम्मीदवारों को जिताइये ताकि यहां भी हम सरकार में रहकर मछुआ समाज की बेहतरी के लिये कुछ करें ।
कहा कि किसी भी सरकार ने हमारी जायज मांगो और हक को नही दिया है । ऐसे में हम जब यूपी में ताकतवर होंगे तो आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र पर दबाव बनाकर आरक्षण प्राप्त किया जा सके । यह तभी सम्भव है जब हम लोग इस चुनाव में अधिक से अधिक वीआईपी के उम्मीदवारों को जिताये । यही नही जहां जहां वीआईपी के उम्मीदवार नही है,वहां भाजपा के प्रत्याशी को हराना है । तभी भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमे आरक्षण देगा ।
बलिया के फेफना विधानसभा से वीआईपी के उम्मीदवार विवेक सिंह कौशिक ने कहा कि ---
बलिया नगर विधानसभा से उम्मीदवार जितेंद्र तिवारी ने भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला --