Breaking News

सीएम योगी के ख‍िलाफ भीम आर्मी के चंद्रशेखर ने क‍िया नामांकन, बोले- मेरी जीत पक्‍की




ए कुमार

गोरखपुर ।।  सदर व‍िधान सभा सीट से सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ के ख‍िलाफ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मंगलवार को पर्चा दाखिल किया। चंद्रशेखर भीम आर्मी के सह संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं।


आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने आज कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध पर्चा दाखिल किया। चंद्रशेखर भीम आर्मी के सह संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों के उत्थान के लिए काम करने का दावा करने वाले चंद्रशेखर ने उस समय गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा की थी जब भाजपा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शहर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित किया था।


चंद्रशेखर का दावा है की इस चुनाव में उनकी स्थिति मजबूत है और वह जीत दर्ज करेंगे। समर्थकों के साथ चंद्रशेखर कलेक्ट्रेट के पास तक पहुंचे लेकिन सभी समर्थकों को बाहर ही रोक दिया गया। परिसर में उन्हें व प्रस्तावकों को ही प्रवेश मिला। इससे पहले चंद्रशेखर पूर्वाह्न करीब 11.30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से अंबेडकर चौक पहुंचकर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उसके बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर नामांकन किया। इसके बाद चंद्रशेखर पूर्वोत्तर रेलवे एससी एसटी इम्प्लाइज एशोसिएशन के कार्यालय पर जाएंगे।



आपको बता दे कि चन्द्र शेखर पहली बार किसी चुनाव मैदान में हैं। आजाद समाज पार्टी बनाने के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। मूल रूप से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से के निवासी चंद्रशेखर ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति के हितों को लेकर लड़ाई शुरू की। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन की कोशिश उनके द्वारा की गई लेकिन बात नहीं बनी।










बाइट--चन्द्र शेखर आजाद,राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सह संस्थापक भीम आर्मी