Breaking News

बोले वीरलाल : फेफना में भारी अंतर से जीतेगी सपा

 





  लक्ष्मणपुर(बलिया) ।। फेफना विधानसभा 360 में चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है प्रत्याशियों का और उनके समर्थकों का जनता के पास जाकर आशीर्वाद लेने और अपनी पार्टी को विजयश्री दिलाने का क्रम जारी है। गड़हांचल के युवा नेता और लगातार दूसरी बार जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी हुए वीर लाल यादव ने कहा कि इस बार फेफना विधानसभा की जनता पूरी तरह परिवर्तन का मूड बना ली है, और भारी बहुमत से फेफना विधानसभा के सपा प्रत्याशी संग्राम सिंह यादव को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजने का काम करेगी। 





सरकार के तानाशाही, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दे पर विफलता से जनता ऊब चुकी है। क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री की अकर्मण्यता से भी जनता में नाराजगी दिख रही है। जनता इस बार परिवर्तन का मूड बना चुकी है और जनता में दिख रहे उत्साह को देखकर यही लग रहा है कि प्रदेश में भारी बहुमत से सपा की सरकार बनेगी।