कुख्यात गैंगेस्टर अपराधी की अचल संपत्ति अंतर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत की गयी कुर्क
कुर्क की गई अचल संपत्ति की कुल कीमत ₹44,91,324/-(चौवालीस लाख इक्यानवे हजार तीन सौ चौबीस रुपये)
अभियुक्त के विरुद्ध हत्या, अवैध शराब निर्माण/निष्कर्षण, जालसाजी, मारपीट व गैंगेस्टर सहित लगभग दो दर्जन अभियोग है पंजीकृत
भदोही ।। आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल निर्देशन में संगठित अपराध/अपराधियों के विरूद्ध भदोही पुलिस-प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कुख्यात गैंगेस्टर अभियुक्त संतोष उपाध्याय उर्फ डॉक्टर उर्फ महाकाल पुत्र लल्लू उपाध्याय निवासी मधुपट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर अपने भौतिक, आर्थिक व दुनियाबी लाभ हेतु अपराध कारित करता है।
अपराध से अर्जित संपत्ति से जमीन क्रय व गृह निर्माण, मरम्मत एवं रंगरोगन का कार्य किया गया है, जिसका मूल्यांकन कराया गया तो अभियुक्त के मां के नाम से क्रय की गई भूमि कीमती लगभग ₹8,31,600/- एवं दो मंजिला आवासीय मकान का निर्माण, मरम्मत एवं रंग रोगन कीमती लगभग ₹36,59,724/- सहित कुल ₹44,91,324/-(चौवालीस लाख इक्यानवे हजार तीन सौ चौबीस रुपये) आकलन किया गया। गैंगस्टर अभियुक्त द्वारा अपराधिक कृत्यों से अर्जित धन से क्रय की गई भूमि व निर्मित भवन को जिला मजिस्ट्रेट भदोही के आदेश दिनांकित 08 फरवरी 2022 के अनुपालन में भदोही पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा-14(1) गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया।