दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल के लिए हुईं विदा
ए कुमार
बाड़मेर/जैसलमेर ।। राजस्थान राज्य के बाड़मेर जिले के बूट से रामदेवरा पहुची बारात में वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न होने के पश्चात दूल्हा और दुल्हन को विदा कराने के लिए हेलीकॉप्टर को उदयपुर से बुलाया गया। हेलीकॉप्टर निर्धारित समय पर रामदेवरा पहुंच गया। हेलीकॉप्टर देखने के लिए घटनास्थल पर सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण जन भी पहुंचे। यह पहला मौका था जब रामदेवरा गांव से कोई भी दुल्हन हेलीकॉप्टर में बैठकर अपने ससुराल को प्रस्थान करेगी।
दूल्हा राजेन्द्र सिंह पेशे से चिकित्सक है उनकी दिली ख्वाहिश थी कि वह अपनी दुल्हन रामदेवरा निवासी संतोष कंवर को हेलीकॉप्टर में बेठाकर अपने घर ले जाए। बरात बाड़मेर जिले के बूट गांव से रामदेवरा आई थी।हेलीपेड के पास हेलीकॉप्टर के आसपास पुलिस का दस्ता तैनात किया गया ।वहीं कोई अप्रिय वारदात न हो ,उसके लिए एंबुलेंस भी खड़ी रही। दूल्हा दुल्हन को विदा होते देखने के लिए रामदेवरा सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचे। हेलीकॉप्टर में दूल्हा-दुल्हन को विदा होते देखने के लिए लोगो की भीड़ लगी रही।