एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने दिनदहाड़े लड़की का गला रेता
सूरत की घटना, परिजनों के सामने रेत दिया गला
ए कुमार
सूरत ।। गुजरात के सूरत में एकतरफा प्यार में एक युवक ने वेलेंटाइन डे से पहले परिजनों के सामने युवती की गला रेतकर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सनकी युवक के इस करतूत को वहां मौजूद लोगों ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामला सूरत के कामरेज थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाके का है जहां शनिवार की शाम को एक सनकी युवक ने लड़की की हत्या कर दी. दरअसल लक्ष्मीधाम सोसायटी में रहने वाली 21 साल की युवती ग्रीष्म वेकरिया को लोगों के सामने ही फेनिल गोयाणी नाम के युवक ने पहले बंधक बनाया और फिर युवती के गले पर चाकू रखकर उसके परिजनों को डराता धमकाता रहा । आरोपी हत्यारा युवती का सहपाठी था ।
बीते एक साल से आरोपी युवक लड़की का पीछा कर उसे परेशान करता था. इसके बाद युवती के परिजनों ने उसे समझाया भी था लेकिन वो नहीं माना था ।बता दें कि गुजरात सरकार में गृह मंत्री हर्ष संघवी सूरत के ही रहने वाले हैं ।
फेनिल गोयाणी नाम का आरोपी युवती के गले पर चाकू रख कर उसे मारने की कोशिश कर रहा था और लोग उस दौरान तमाशाबीन बन कर देख रहे थे । वहीं युवती को बचाने के लिए उसका भाई ध्रुव वेकरिया और चाचा आगे बढ़े थे लेकिन उसी दौरान युवक ने उसपर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था ।
इसके बाद आरोपी युवक ने तालिबानी अंदाज में युवती ग्रीष्मा वेकरिया की गला रेत कर हत्या कर डाली ।हत्या की ये पूरी वारदात किसी ने अपने मोबाइल में क़ैद कर ली ।
युवती की हत्या के बाद आरोपी फेनिल ने उसके भाई और चाचा की हत्या करने की कोशिश की । इसमें कामयाब नहीं होने पर उसने ख़ुद भी ज़हर खा लिया और अपने हाथ का नस काटकर ख़ुदख़ुशी करने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।
सूरत (ग्रामीण) के एसपी बी.के. वनार ने बताया कि हत्यारा युवक फेनिल गोयाणी और मृतक युवती ग्रीष्मा वेकरिया स्कूल समय से साथ में पढ़ते थे और कॉलेज में भी दोनों एक ही क्लास में थे ।