Breaking News

जेएनसीयू की सेमेस्टर परीक्षा में 4 नकलची धराएं



बलिया ।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया की सेमेस्टर परीक्षा में आज दिनांक17,02,2022 की प्रथम पाली में डॉ सुचेता प्रकाश(प्रभारी)डा अजय पांडेय, डॉ रवि प्रताप शुक्ला की उड़न दस्ता टीम द्वारा पृथ्वी शिव किसान महाविद्यालय में 01,राधा मोहन किसान महाविद्यालय कन्सो, 01,फुलहरा स्मारक महिला पी जी कालेज में 01,बी0ए0प्रथम सेमेस्टर समाज शास्त्र विषय में छात्र नकल करते हुये पकड़े गए।



द्वितीय पाली में बजरंग पी जी कालेज दादर में बी0एड0 बिषय में 01छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा गया। यह जानकारी जेएनसीयू के पीआरओ  डॉ जैनेन्द्र पाण्डेय ने दी है ।