अंततः केतकी ने पा ही लिया बांसडीह से टिकट,निषाद पार्टी ने बनाया अपना प्रत्याशी
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार केतकी सिंह बांसडीह से भाजपा गठबंधन का प्रत्याशी बनने में कामयाब हो ही गयी । आज इनको निषाद पार्टी ने अपनी तीसरी सूची जारी करते हुए प्रत्याशी घोषित किया है। बता दे कि निषाद पार्टी का भाजपा के साथ गठबंधन है । भाजपाई होते हुए भी केतकी सिंह निषाद पार्टी के कोटे से चुनाव लड़ने जा रही है ।
इस बार का बांसडीह विधानसभा का चुनाव काफी रोचक हो गया है । इस क्षेत्र से नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को इस बार दो दो महिला उम्मीदवारों से ,भाजपा गठबंधन से केतकी सिंह और बसपा प्रत्याशी मानती राजभर से ,कड़ी टक्कर मिलने का कयास लगाया जा रहा है । अब देखना है कि रामगोविंद चौधरी इन दो महिला प्रत्याशियों को छकाते हुए कैसे विधानसभा तक जाते है,काफी दिलचस्प होगा । कांग्रेस प्रत्याशी पुनीत पाठक भी भाजपा व सपा दोनों का खेल बिगाड़ने की युक्ति लगा रहे है ।