कोहरे का कहर : सड़क हादसे में गई 3 लोगों की जान
ए कुमार
गोरखपुर ।।कोहरे के चलते सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन कोहरे के चलते सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है जिसमें कई लोगों अपनी जान गवा दिए खबर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से है जहाँ गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र में हाटा बाजार के पास सोमवार तड़के राजकीय परिवहन निगम की बस तथा एक वाहन की आमने-सामने की भिड़ंत में 3 लोगों की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि सिविल लाइन डिपो की जनरथ बस प्रयागराज से गोरखपुर आ रही थी। उसी समय गोरखपुर से बड़हलगंज की तरफ जा रही स्कॉर्पियो से बस की आमने सामने की भिड़न्त हो गई। इसमें स्कार्पियो में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। मृतकों में से एक की पहचान बड़हलगंज क्षेत्र निवासी राम नारायण साहनी के रूप में की गयी है। उन्होंने बताया कि इस हादसे में घायल तीन लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तीनों घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जाती है। पुलिस ने मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिये हैं और घटना की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद बस का चालक और परिचालक बस को छोड़कर फरार हो गये।