Breaking News

मतदान कार्मिकों का हुआ प्रथम प्रशिक्षण,111 कार्मिक रहे अनुपस्थित

 



अनुपस्थित कार्मिकों को चेतावनी, समय रहते प्रशिक्षण प्राप्त करें अन्यथा होगी कार्यवाही

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की उपस्थिति में मतदान कर्मिको का प्रथम प्रशिक्षण श्री मुरली मनोहर टाउन डिग्री कॉलेज के शिक्षण कक्षों में हुआ। प्रशिक्षण दो पालियों में 12 कमरों में आयोजित हुआ, जिसमें से प्रति पाली 1266 कार्मिकों के अनुसार 2532 कार्मिकों को प्रशिक्षण प्राप्त करना था परंतु प्रथम पाली में 56 कार्मिक और दूसरी पाली में 55 कार्मिक अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने चेतावनी दिया  कि आज के अनुपस्थित सभी कार्मिक कल आकर तुरन्त प्रशिक्षण प्राप्त करे अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की सुसंगत धाराओं में उनके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए विभागीय कार्यवाही हेतु भी संबंधित विभाग को प्रस्ताव प्रेषित कर दिया जाएगा।



प्रत्येक कक्ष में दो सैद्धांतिक मास्टर ट्रेनर एवं दो ईवीएम ट्रेनर की तैनाती की गई थी। प्रशिक्षण के पश्चात सभी कार्मिकों का त्वरित मूल्यांकन भी कराया गया। प्रशिक्षण स्थल पर मतदान कार्मिकों को कोविड से बचाव हेतु वैक्सीनेशन भी कराया गया। मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने बताया कि कुल 21कार्मिकों को दूसरी डोज और 784 कार्मिकों को बूस्टर डोज दिया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, राजित राम मिश्रा, परियोजना निदेशक डीआरडीए देवनंदन दुबे, जिला प्रशिक्षण अधिकारी  राम बहल तथा प्रधानाचार्य बलिया अतुल तिवारी उपस्थित थे।