मतदाता जागरूकता के लिये छात्रों संग निकाली गई रैली
लखनऊ ।। शुक्रवार को एसकेडी एकेडमी एवं गोमती नगर जनकल्याण महासमिति के तत्वाधान में मतदान जागरूकता रैली निकाली गई जिसका मुख्य नारा - पहले मतदान, फिर जलपान रहा ।इस कार्यक्रम में महासमिति के अध्यक्ष डॉ बीएन सिंह ,महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ल , एसकेडी एकेडमी के प्रिंसीपल डॉ कविता श्रीवास्तव , वाइस प्रिंसीपल बीना सिंह , महासमिति के उपाध्यक्ष डॉक्टर पशुपति पाण्डेय ,सचिव कर्नल ए एन पाण्डेय ,सी जी नायर , आलोक मिश्रा , संगठन सचिव शिव सेवक ,अरुण कुमार ,क्रीड़ा सचिव नंदिनी मिश्रा ,धर्म जागरण प्रमुख मनोज मिश्रा ,प्रचार सचिव अजय तिवारी ,अमित शर्मा ,नफीस अहमद ,आशीष ,धर्मेंद्र सोनी ,भागवत मिश्रा ,रूपेंद्र यादव ,अविनाश वर्मा , रवि जी एवं सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक इस अभियान को सफल बनाया ।