किसान पीजी कॉलेज रक्सा में मोबाइल से नकल करते पकड़े गए तीन नकलची
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया ।। विश्वविद्यालयीय परीक्षा में नकल न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। शनिवार (19 फरवरी) को उड़ाका दल टीम ने सुबह की पाली में किसान पीजी कॉलेज, रक्सा से तीन छात्रों को भूगोल विषय में मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ा। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए टीम ने मोबाइल ज़ब्त कर लिया और इसे विश्वविद्यालय प्रशासन को भेज दिया।
इसके अतिरिक्त उड़ाका दल ने नरहेजी पीजी कॉलेज, नरही से दो तथा सतीश चंद्र कॉलेज से एक नकलची पकड़ा। उड़ाका दल की इस टीम में डॉ सुचेता प्रकाश, डॉ अजय पाण्डेय, डॉ कौशल पाण्डेय एवं डॉ रवि प्रकाश शुक्ल शामिल हैं।
परीक्षा की शुचिता को सुनिश्चित करने के लिए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो कल्पलता पाण्डेय ने भी कई परीक्षा- केन्द्रों का दौरा किया और केंद्राध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिए। इसकी सूचना विश्वविद्यालय के पी आर ओ डॉ जैनेन्द्र पांडेय ने दी है।