नेताप्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने किया नामांकन, सीओ की गाड़ी से गये,वापस आये ई रिक्शा से
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। नेताप्रतिपक्ष व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चौधरी ने आज रिटर्निंग ऑफिसर के सामने 4 सेट में पर्चा दाखिल किया । तबियत खराब होने के कारण पर्चा दाखिल के लिये श्री चौधरी सीओ की गाड़ी से गये लेकिन वापसी ई रिक्शा से किया ।
पत्रकारों से बातचीत में श्री चौधरी ने कहा कि बलिया जिले की सभी 7 सीटों पर अबकी बार समाजवादी पार्टी का गठबंधन विजयी होगा । कहा कि भाजपा ने नौजवानों को,किसानों को, मजदूरों को,व्यापारियों को,अगड़ों को,पिछडो को, सभी को ठगने का काम किया है । भाजपा सरकार में नौकरी न देने का नया ट्रेंड चला है पेपर आउट करने का । इस ट्रेंड से लाखों नौजवानों को अबतक नौकरी नही मिल रही है ।
कहा कि पूरे प्रदेश में समाजवादी गठबंधन की लहर है और 10 मार्च को अखिलेश यादव के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है ।