Breaking News

मनौरी बाजार में जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का हुआ भव्य स्वागत



सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ राजा भैया पहुचे मनौरी बाजार

ए कुमार

कौशाम्बी ।। चायल विधान सभा के जनसत्ता दल के प्रत्याशी अनिल केशरवानी के चुनाव प्रचार में आज जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मनौरी बाजार पहुंचे । हज़ारो की संख्या में व्यापारियों ने राजा भैया का भव्य स्वागत किया । राजा भैया ने आम जनमानस से अपील किया कि आप लोग अनिल केशरवानी को आरी चुनाव निशान का बटन दबाकर जिताये । 



कहा कि अगर मेरी पार्टी का कोई विधायक जीतने के बाद आपकी न सुने तो सीधे मेरे पास आइए, हम आपकी हर समस्या का समाधान करेंगे । जनसत्ता दल में सभी जाति के लोग है । ये दल किसी एक जाति बिरादरी का नही है । इसलिए आप सभी लोग मिलकर अनिल केशरवानी को जिताने का काम कीजिये ,हम हमेशा आप बीच खड़े मिलेंगे ।






सभा मे मुख्य रूप से शम्भू लाल केशरवानी, पंकज उर्फ भानू केशरवानी, नरोत्तम दास केशरवानी, सुधीर केशरवानी,रतन केशरवानी, दीपू केशरवानी, रवि केशरवानी, रिंकू केशरवानी, मानस केशरवानी,राम चन्द्र केशरवानी उर्फ मुन्ना,अनिल केशरवानी, संजय केशरवानी, कमलेश केशरवानी, हिमांशु केशरवानी, योगेश केशरवानी, भारत लाल केशरवानी, गौतम गुप्ता ,रवि वर्माआदि हजारो लोग मौजूद रहे ।