Breaking News

रक्षक बना भक्षक सरेराह पिस्टल लहरा कर पिटाई कर रहा क्राइम ब्रांच का सिपाही

 



ए कुमार

बस्ती ।।

रक्षक बना भक्षक सरेराह पिस्टल लहरा कर पिटाई कर रहा क्राइम ब्रांच का सिपाही


बाराबंकी जिले के क्राइम ब्रांच में तैनात सिपाही की बस्ती जिले में हाइवे पर गुंडई



बस वालों का किस कदर सिपाही कर रहा पिटाई और दे रहा धमकी वीडियो वायरल


गाड़ी ओवरटेक करने के बाद बीएमडब्ल्यू कार में सवार पुलिस वालो की गुंडई


प्राइवेट बस चालक और सवारियों को पिस्टल के बल पर धमका रहा सिपाही 


बाराबंकी जिले के क्राइम ब्रांच में तैनात है पिस्टल लहराने वाला मनबढ़ सिपाही


बस्ती के छावनी थाना क्षेत्र में एनएच 28 पर हुआ था ओवरटेक को लेकर विवाद


एक शादी समारोह से लौट रहे थे कई पुलिस कर्मी,दबंगई का वीडियो हुआ वायरल


पिस्टल लेकर बस यात्रियों को धमकाते और पीटते वीडियो हो रहा जमकर वायरल।