समाजवादी पार्टी का वादा- विधानसभा चुनाव 2022 को अखिलेश ने किया जारी
ए कुमार
लखनऊ ।।
अखिलेश यादव ने कहा कि- 'सरकार बनने पर घोषणा पत्र को लागू किया जाएगा'
शिक्षा विभाग में खाली सभी पद 1 साल में भरेंगे।
शिक्षा मित्र का मानदेय बढ़ाएंगे। तीन साल में उन्हें नियमित किया जाएगा।
संविदा भर्ती खत्म होगी
वित्तविहीन शिक्षक को 5000 रुपये महीने मानदेय
5000 रुपये तक का स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड जारी होगा।
अंग्रेजी शिक्षा संग स्थानीय भाषा मे पढ़ाई।
2027 में यूपी को 100% साक्षर करेंगे
हर मंडल में सैनिक स्कूल।
2027 तक MSME के जरिये 1 करोड़ रोजगार सृजन देंगे।
हर मंडल में नर्सिंग और फार्मेसी संस्थान खोलेंगे।
शिक्षा का बजट तिगुना करेंगे।
पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य होगी।
300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त दी जाएगी।
सभी गांवों-शहरों में मुफ्त वाई फाई जोन बनेंगे।
पुरानी पेंशन लागू होगी।
विवि में सीटों को दोगुना किया जाएगा।
केजी से पीजी तक लड़कियों को मुफ्त शिक्षा।
12वीं पास युवाओं को लैपटॉप मिलेगा।
अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनाएंगे।
कन्या विद्या धन शुरू होगा। 12वी पास होने पर 36 हजार एकमुश्त देंगे।
साल में दो गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे
दो पहिया वाहन धारकों को 1 लीटर और ऑटो वालो को 3 लीटर पेट्रोल और 6 लीटर सीएनजी मुफ्त देंगे।
महिलाओं को 33% नौकरी में आरक्षण।
सभी फसलों के लिये एमएसपी
15 दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान
4 साल में सभी किसानों को कर्ज मुक्त करेंगे।
2 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों को 2 बोरी डीएपी और दो बोरी यूरिया मुफ्त।
मुफ्त सिंचाई देंगे।