महाविद्यालय प्रबंधक की भतीजी पहले ही प्रयास में यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा हुई उत्तीर्ण,बधाइयों का लगा तांता
बृजेश सिंह
भीमपुरा बलिया।। जिले के भीमपुरा थाना क्षेत्र के विशुनपुर (बलेसर) के पूर्व प्रधान व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चौधरी महाविद्यालय के प्रबंधक देवेन्द्र यादव की भतीजी पूजा ने यूजीसी की नेट- जेआरएफ परीक्षा में 99.19 परसेंटाइल लाकर अपने गांव सहित जिले का नाम रोशन किया है। कॉमर्स विषय से परीक्षा में 74012 छात्र छात्राएं शामिल थे। पूजा ने जेआरएफ & असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन किया था। शनिवार को नेट जेआरएफ का परिणाम आने के बाद बिटिया के अच्छे नंबरों से पास होने की सूचना आते ही परिवार के खुशी की लहर दौड़ पड़ी। गांव के लोग घर जाकर तो इष्ट मित्र फोन पर बधाईयां देने लगे।
पूजा के पिता श्रीप्रकाश यादव सोनभद्र जिले के रेनुकूट में स्थित हिन्डाल्को लिमिटेड में इंजीनियर पद पर कार्यरत है। उसकी माता किशमती देवी गृहणी है। पूजा दो भाइयों व एक बहन में सबसे छोटी है। बड़े भाई हिन्डाल्को उड़ीसा में इंजीनियर है और उनसे छोटा पढ़ाई कर रहा है। बेहद सौम्य सी दिखने वाली पूजा अपने पिता के साथ रेनुकूट में रहकर आदित्य बिरला पब्लिक स्कूल से 10+2 कम्प्लीट करने के बाद नेशनल पीजी कालेज लखनऊ से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की। उसके बाद बीएचयू से कामर्स विषय से पीजी करने के बाद पहले प्रयास में ही नेट जेआरएफ की परीक्षा पास कर ली है। शनिवार को परिणाम आने के बाद उसने फोन से आने गांव पर यह खुशखबरी दी। जिसके बाद परिवार में खुशी का माहौल बन गया। बिटिया के प्रथम प्रयास में कामयाबी मिलने पर सभी एक दूसरे को बधाई दे रहे है।