Breaking News

सपा सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी ने एलएलबी टॉपर को किया सम्मानित





रसड़ा बलिया ।। रसड़ा 358 विधान सभा के सपा सुभासापा गठबंधन प्रत्याशी  महेंद्र चौहान  द्वारा सुलुई ग्राम पंचायत में सर्वदास कन्नोजिया  के  सुलूई की जनता एवं विधान सभा  के तमाम साथियों से मिलकर अपने सरल स्वभाव से छड़ी पर वोट करने की अपील की गई । साथ ही साथ सर्वदास कन्नोजिया  को एल एल बी की परीक्षा में टॉप करने पर सम्मानित कर यह संदेश दिया कि हर एक गरीब का बच्चा सपा की सरकार बनने पर फ्री शिक्षा प्राप्त कर मेहनत से आगे बढ़ेंगे।




कहा कि रसड़ा विधानसभा के सभी गाँवों में सपा गठबंधन और चुनाव चिन्ह छड़ी की लहर है । इस अवसर पर सर्वदास कन्नौजिया, शेष नाथ यादव राकेश यादव तथा उपस्थित अन्य सभी ने चुनाव चिन्ह छड़ी पर अत्यधिक मतदान कराकर गठबंधन के प्रत्याशी महेंद्र राजभर को विजयी बनाने का संकल्प व्यक्त किया ।