सूत्रों से बड़ी खबर : सोनभद्र के डीएम व गाजियाबाद के कप्तान पर बुलडोज़र चलने के बाद अब उच्च स्तर पर कार्यवाही की बड़ी तैयारी
ए कुमार
लखनऊ ।। सोनभद्र के डीएम व गाजियाबाद के कप्तान पर कड़ी कार्यवाही के बाद कई ACS भी CM योगी के राडार पर हैं । सूत्रों की माने तो इसी तरह लापरवाही चलती रही तो इस दफ़े ACS भी नपेंगे ।
बता दे कि पेपर लीक मामले में ACS माध्यमिक शिक्षा पर भी सवाल उठ रहें हैं ।12 अप्रैल एमएलसी चुनाव की मतगणना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्यवाही वाले बुलडोज़र की स्पीड बढ़ सकती है । पेपर लीक वाले जनपद के अधिकारी प्राथमिकता के साथ राडार पर है ।