Breaking News

सातवे व अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को,थम गया प्रचार,9 जिलों की 54 सीटों पर होगा मतदान

 



ए कुमार

लखनऊ ।। 

यूपी चुनाव के लिए प्रचार का शोर थमा


आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार थमा


2022 के रण के लिए प्रचार का शोर थम गया


सातवें चरण में 9 जिलों की 54 सीटें हैं


7 मार्च को शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग


7वें चरण की लड़ाई आजमगढ़ से काशी तक


सातवें चरण में आजमगढ़, मऊ,  जौनपुर


गाजीपुर,चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही


सोनभद्र के विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग


सातवें चरण में कुल 613 प्रत्याशी मैदान में


6 चरणों में 349 सीटों पर हो चुकी वोटिंग


सभी राजनितिक दलों ने झोंकी अपनी ताकत


BJP, BSP,सपा,कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी


आखिरी चरण में 54 सीटों पर होगी वोटिंग


रॉबर्ट्सगंज,ओबरा,दुद्धी,दीदारगंज में वोटिंग होगी


अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा में होगा मतदान


सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर


औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ


मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया में होगा मतदान


अजगर,रोहनियां,मछलीशहर, मरियाहू,छांबी, मिर्जापुर


मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर


पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय


फूलपुर-पवई, लालगंज, मेहरगढ़ में होगा मतदान


जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर


वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर


जहूराबाद और मुंगरा बादशाहपुर में होगा मतदान।