बलिया नगर में भाजपा की बड़ी बढ़त,बांसडीह बेल्थरारोड में कांटे का संघर्ष
बलिया ।।
बलिया नगर के 12 वे राउंड में दयाशंकर को 45643,नारद राय को 32745 मत मिले है ।
बांसडीह के 10 वे राउंड में केतकी को 28916, रामगोविंद को 28528 मत मिले है ।
बैरिया के 12 वे राउंड में आनंद को 24369, अंचल को 28973 मत मिले है ।
सिकन्दरपुर में 10 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 28568 और भाजपा के संजय को 26449 मत मिले है ।
बेल्थरारोड में 12 वे राउंड के बाद भाजपा के छट्ठू राम को 31862, सपा गठबंधन को 31264 मत मिले है । 14 वे राउंड में छट्ठू राम को 36791 और हंशु राम सपा गठबंधन को 35428 मत मिले है ।
फेफना 13 वे राउंड में संग्राम सिंह को 40345 और उपेन्द्र तिवारी को 31825मत प्राप्त हुआ है ।