Breaking News

फेफना,बैरिया, सिकन्दरपुर,बांसडीह में कांटे का संघर्ष

 



बलिया ।। 

बांसडीह में 7 वे राउंड के बाद भाजपा की केतकी सिंह को 20444,सपा के रामगोविंद चौधरी को 19334 मत मिले है ।

बांसडीह के 8 वे राउंड में केतकी को 23682, रामगोविंद को 22203 मत मिले है ।

फेफना में 8 राउंड के बाद उपेन्द्र तिवारी को 21644, संग्राम सिंह को 26839 मत प्राप्त हुआ है ।

फेफना के 9 वे राउंड के बाद उपेन्द्र को 24602 और संग्राम को 30684 मत मिले है ।

बैरिया में 8 वे राउंड की गिनती के बाद सपा के अंचल को 20364 मत, भाजपा के आनंद को 17565 मत प्राप्त हुआ है ।

बैरिया के 9 वे राउंड में आनंद को 19446, अंचल को 22911 मत मिले है ।

सिकन्दरपुर में 7 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 18358 और भाजपा के संजय को 16690 मत मिले है ।

बेल्थरारोड में 8 वे राउंड के बाद भाजपा के छट्ठू राम को 22459, सपा गठबंधन को 20298 मत मिले है ।

रसड़ा 6 वे राउंड में बसपा के उमाशंकर को 17992, सपा गठबंधन के महेंद्र को 16048 मत मिले है ।