बलिया में मीडिया कर्मियों को नही मिल रहा है अपडेट,डेढ़ घण्टे की हो गयी है काउंटिंग,रसड़ा से उमाशंकर पीछे
बलिया ।। पांच राज्यो में हुए चुनाव की आज काउंटिंग चल रही है । यूपी के बलिया में भी लगभग डेढ़ घण्टे की गणना हो चुकी है लेकिन अभी मीडिया को इस संबंध में कोई भी जानकारी नही उपलब्ध कराई गई है ।
प्रशासन द्वारा मीडिया कर्मियों को मीडिया सेंटर में बैठा दिया गया है और सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है कि सूचना उपलब्ध कराई जा रही है । सूचना न मिलने से मीडिया कर्मियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है । सिर्फ रसड़ा का रुझान दिया गया है जिसमे महेंद्र चौहान सपा गठबंधन 4058 मत प्राप्त कर उमाशंकर सिंह 2679 और बबन राजभर 631 से आगे चल रहे है, बताया गया है । 7554 मतों की अब तक गिनती हुई है ।