Breaking News

फेफना में संग्राम तो रसड़ा में उमाशंकर,बलिया में दयाशंकर,बैरिया में अंचल आगे



बलिया ।।

13835 मतों की गिनती के बाद फेफना से उपेन्द्र तिवारी 5122, संग्राम 7401 मत प्राप्त किये है।

बलिया सदर में  12815 मतों की गिनती के बाद भाजपा के दयाशंकर सिंह 8074 मत और सपा के नारद राय को 3748 मत प्राप्त हुए है ।

रसड़ा में कुल 27236 मतों की गिनती में बसपा के उमाशंकर को 12502, सपा गठबंधन के महेंद्र चौहान को 11530 मत प्राप्त हुआ है । 

बैरिया में 5 राउंड के मतों की गिनती के बाद भाजपा के आनंद को 9394, सपा के जयप्रकाश अंचल को 15579,वीआईपी के सुरेंद्र नाथ को 3271 मत प्राप्त हुआ है ।