Breaking News

झगड़े का बीच बचाव करना बुजुर्ग को पड़ा महंगा,धक्का लगने से गयी जान



फेफना बलिया ।। बैर के पेड़ पर ईट फेंकने को लेकर हो रहे बवाल में बीच बचाव करना लोचन राजभर (65 वर्ष) को बहुत महंगा पड़ गया और इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी है । घटना फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव की है ।

बताया जा रहा है कि उपेन्द्र सिंह के बैर के पेड़ पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ईट चलाया गया था,जिसको लेकर श्री सिंह और अन्य लोगो मे गरमागरम बहस हो रही थी, जो कभी भी विस्फोटक स्थिति हो सकती थी । इसी को देखते हुए लोचन राजभर बीच बचाव करने लगें । तभी भीड़ में किसी ने धक्का दे दिया ।




धक्का से गिरते ही लोचन राजभर को हार्ट अटैक आ गया और मौके पर ही राजभर ने दम तोड़ दिया । घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया है ।