बलिया में भाजपा गठबंधन को 2 सीट,सपा गठबंधन को 4 और बसपा को 1 सीट
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। विधानसभा चुनाव की मतगणना अंतिम दौर में है और जीत हार का समीकरण साफ दिखने लगा है । बलिया में भाजपा गठबंधन को 2 सीट पर जहां जीत मिल रही है तो वही अपनी 2 सीट पर हार का भी सामना करना पड़ रहा है । वही समाजवादी पार्टी के गठबंधन को 3 सीट की जहां बढ़त के साथ 4 सीट पर जीत मिल रही है , तो नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी को हार का सामना भी करना पड़ रहा है । रसड़ा ने उमाशंकर सिंह का जलवा बरकरार है ।
अभी किसी भी सीट पर जीत की घोषणा नही हुई है । लेकिन जो खबर है उसके अनुसार बलिया नगर से भाजपा के दयाशंकर सिंह, बांसडीह से भाजपा गठबंधन की केतकी सिंह,सिकन्दरपुर से सपा के जियाउद्दीन रिजवी,बेल्थरारोड से सपा गठबंधन के हंशु राम , फेफना से सपा के संग्राम सिंह यादव,बैरिया से जयप्रकाश अंचल और रसड़ा से बसपा के उमाशंकर सिंह की जीत पक्की है ।
राउंड वाइज मतगणना निम्न है --
बैरिया के 21 वे राउंड में आनंद को 42689, अंचल को 50226 मत मिले है ।बैरिया में 23 वे राउंड में आनंद 48528 और अंचल को 55415 मत मिला है । 25 वे राउंड में आनंद को 52584 और अंचल को 60557 मत मिला है । 28 वे राउंड में आनंद को 55302 और अंचल को 67162 मत मिला है । 29 वे राउंड में आनंद को 57788 ,जयप्रकाश अंचल को 70749 और सुरेंद्र सिंह को 28600 मत प्राप्त हुआ है ।
रसड़ा के 19 वे राउंड के बाद उमाशंकर को 55645 और सपा गठबंधन के महेंद्र को 50451 मत मिले है ।रसड़ा के 20 वे राउंड में उमाशंकर को 58430,और महेंद्र को 53127 मत प्राप्त हुआ है ।रसड़ा 21 वे राउंड में उमाशंकर को 61611 और महेन्द्र को 56114 मत मिले है ।
रसड़ा में 22 वे राउंड में उमाशंकर को 64980 ,और महेंद्र 58526 मत मिला है ।बलिया नगर के 22 वे राउंड में दयाशंकर को 80587,नारद राय को 59474 मत मिले है ।बलिया नगर में 26 वे राउंड में दयाशंकर को 92920 और नारद राय को 69457 मत मिला है । 27 वे राउंड में दयाशंकर को 95850 और नारद राय को 71745 मत मिला है ।
बांसडीह के 17 वे राउंड में केतकी को 53414, रामगोविंद को 45324 मत मिले है ।बांसडीह 18 वे राउंड में केतकी को 60166, रामगोविंद को 49758 मत मिले है । बांसडीह में 20 वे राउंड में केतकी सिंह को 63283 और रामगोविंद को 51795 मत मिला है । 21 वे राउंड में केतकी को 66397 और रामगोविंद को 54250 मत मिला है । 22 वे राउंड में केतकी सिंह को 69708 और रामगोविंद को 57279 मत मिला है । 23 वे राउंड ने केतकी को 72346 और रामगोविंद को 59944 मत मिला है । 26 वे में केतकी को 81939 और रामगोविंद को 67749 मत मिला है । 27 वे राउंड में केतकी को 85032 और रामगोविंद को 69822 मत मिला है । 30 वे राउंड में केतकी 95118 और रामगोविंद 77097 मत प्राप्त किये है । 31 वे राउंड में केतकी को 98506 और रामगोविंद को 79003 मत मिला है ।
सिकन्दरपुर में 15 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 43833 और भाजपा के संजय को 38541 मत मिले है ।सिकन्दरपुर के 18 वे राउंड में रिजवी को 52977, संजय यादव को 46237 मत प्राप्त हुआ है ।सिकन्दरपुर 19 वे राउंड में रिजवी को 56708,और संजय यादव 49015 मत मिले है । 21 वे राउंड में रिजवी को 62823 और संजय यादव को 52675 मत मिला है ।
फेफना 21 वे राउंड में संग्राम सिंह को 69837 और उपेन्द्र तिवारी को 57976 मत प्राप्त हुआ है ।फेफना के 24 वे राउंड में संग्राम को 81018 और उपेन्द्र को 74708 मत मिला है । 25 वे राउंड में उपेन्द्र को 67386 और संग्राम को 84 775 मत मिला है ।
बेल्थरारोड के 24 वे राउंड में छट्ठू राम को 56707 और हंशु राम सपा गठबंधन को 62915 मत मिले है ।बेल्थरारोड 26 वे राउंड में छट्ठू राम को 61477, और हंशुराम को 67962 मत मिला है । 29 वे राउंड में छट्ठू राम को 70492 और हंशु राम को 75538 मत मिला है ।
बलिया नगर विधानसभा की 30 वे राउंड की गिनती के बाद दयाशंकर सिंह को 102276 और नारद राय को 76100 मत प्राप्त हुआ है और दयाशंकर सिंह 26176 मतों से जीत गये है ।