Breaking News

सुप्रिया ने बढ़ाया जिले का मान, सीडीएस परीक्षा में पायी 12 वा स्थान



संतोष द्विवेदी

नगरा,बलिया। शिक्षा क्षेत्र नगरा के जूनियर हाई स्कूल डिहवां के सहायक अध्यापक सुधीर कुमार तिवारी की पुत्री सुप्रिया तिवारी ने सीडीएस (कंबाइंड डिफेंस सर्विस) की परीक्षा में पूरे देश में 12वी रैंक हासिल कर बलिया का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। सुप्रिया की इस सफलता से न सिर्फ घर-परिवार, बल्कि चहुंओर खुशी की लहर है। 





              नगरा ब्लॉक की डिहवां चकरा की सुप्रिया तिवारी शुरू से ही मेधावी छात्रा है। स्नातक के बाद सुप्रिया लखनऊ में रह कर सीडीएस परीक्षा की तैयारी कर रहीं थीं। इनका सपना शुरु से ही सेना में अधिकारी बन कर देश सेवा करने का था। अपने लक्ष्य के प्रति सदैव ईमानदार रहने वाली सुप्रिया ने सीडीएस की परीक्षा में आल इंडिया स्तर पर 12वीं रैंक हासिल की हैै। सुप्रिया के पिता सुधीर कुमार तिवारी जूनियर हाई स्कूल में सहायक अध्यापक है, जबकि मां सरोज तिवारी गृहिणी। स्नातक की शिक्षा ग्रहण करने के बाद सुप्रिया लखनऊ रहकर सीडीएस की तैयारी कर रही थी।