Breaking News

19 वे राउंड में दयाशंकर की बढ़त हुई 18 हजार पार

 



बलिया ।।

फेफना 16 वे राउंड में संग्राम सिंह को 53871 और उपेन्द्र तिवारी को 43159 मत प्राप्त हुआ है ।

बैरिया के 17 वे राउंड में आनंद को 33411, अंचल को 39343 मत मिले है ।

बलिया नगर के 19 वे राउंड में दयाशंकर को 69932,नारद राय को 51628 मत मिले है ।

बांसडीह के 12 वे राउंड में केतकी को 36057, रामगोविंद को 33446 मत मिले है ।

रसड़ा के 16 वे राउंड के बाद उमाशंकर को 48452 और सपा गठबंधन के महेंद्र को 41210 मत मिले है ।

सिकन्दरपुर में 15 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 43833 और भाजपा के संजय को 38541 मत मिले है ।

बेल्थरारोड के 14 वे राउंड में छट्ठू राम को 36791 और हंशु राम सपा गठबंधन को 35428 मत मिले है ।