19 वे राउंड में दयाशंकर की बढ़त हुई 18 हजार पार
बलिया ।।
फेफना 16 वे राउंड में संग्राम सिंह को 53871 और उपेन्द्र तिवारी को 43159 मत प्राप्त हुआ है ।
बैरिया के 17 वे राउंड में आनंद को 33411, अंचल को 39343 मत मिले है ।
बलिया नगर के 19 वे राउंड में दयाशंकर को 69932,नारद राय को 51628 मत मिले है ।
बांसडीह के 12 वे राउंड में केतकी को 36057, रामगोविंद को 33446 मत मिले है ।
रसड़ा के 16 वे राउंड के बाद उमाशंकर को 48452 और सपा गठबंधन के महेंद्र को 41210 मत मिले है ।
सिकन्दरपुर में 15 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 43833 और भाजपा के संजय को 38541 मत मिले है ।
बेल्थरारोड के 14 वे राउंड में छट्ठू राम को 36791 और हंशु राम सपा गठबंधन को 35428 मत मिले है ।