Breaking News

भाजपा प्रत्याशी दयाशंकर सिंह ने किया देवाधिदेव बाबा बालेश्वर नाथ की पूजा , बोले बलिया के विकास और अपनी जीत के लिए की पूजा






मधुसूदन सिंह

बलिया ।। भारतीय जनता पार्टी के नगर विधानसभा उम्मीदवार दयाशंकर सिंह ने देवाधिदेव बाबा बालेश्वर नाथ की मतदान के दिन विधिवत पूजन अर्चन के साथ अपनी जीत के साथ बलिया के विकास के लिये आशीर्वाद मांगा । कहा कि मेरी जीत बड़े अंतर के साथ हो रही है ।



कहा कि दो बार मंत्री रहे हमारे विरोधी नारद राय ने बलिया में विकास के नाम पर सिर्फ व सिर्फ लूटने का काम किये है । जनता इनको नकार चुकी है ।