Breaking News

बड़ी बढ़त के साथ दयाशंकर आगे,केतकी भी लगातार हो रही है मजबूत,उमाशंकर का जलवा बरकरार




बलिया ।।


बांसडीह के 12 वे राउंड में केतकी को 36057, रामगोविंद को 33446 मत मिले है ।

बैरिया के 15 वे राउंड में आनंद को 29293, अंचल को 36070 मत मिले है ।

बलिया नगर के 17 वे राउंड में दयाशंकर को 63497,नारद राय को 45431 मत मिले है ।

रसड़ा के 15 वे राउंड के बाद उमाशंकर को 44781 और सपा गठबंधन के महेंद्र को 38055 मत मिले है ।

सिकन्दरपुर में 14 वे राउंड के बाद सपा के रिजवी को 40553 और भाजपा के संजय को 36559 मत मिले है ।

बेल्थरारोड के 14 वे राउंड में छट्ठू राम को 36791 और हंशु राम सपा गठबंधन को 35428 मत मिले है ।

फेफना 14 वे राउंड में संग्राम सिंह को 47642 और उपेन्द्र तिवारी को 35537 मत प्राप्त हुआ है ।