112 को किया कॉल, बोला कर रहा हूँ आत्महत्या, दे दी जान
नरही बलिया ।। थाना क्षेत्र के कथरिया गांव में दोपहर 2:00 बजे स्थानीय निवासी नंदलाल राम उम्र 45 वर्ष पुत्र फूलचंद राम अपने परिजनों से विवाद कर घर से निकला और गांव के बाहर बगीचे में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिये जाने की खबर है।
ज्ञात हो कि मृतक नंदलाल ने मरने से पहले डायल 112 पर फोन लगाकर पुलिस को यह सूचना दी कि मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं इससे पहले कि पुलिस वहां पहुंच पाती नंदलाल ने अपनी लीला समाप्त कर ली थी। घटना की सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष नरही को मिली तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
मृतक नंदलाल राम की शादी नहीं हुई थी और वह दाहिने पैर से दिव्यांग था । ग्रामीणों के अनुसार काफी लंबे समय से वह नशे का आदी था और घरवालों से अक्सर विवाद भी कर लिया करता था आज सुबह वह घर से अपनी बहन से बात करके निकला और बगीचे में जाकर फांसी लगा लिया घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी का माहौल है और पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है ।