युवक की गंगा में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा हाहाकार
बलिया ।। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर महावल गांव के निवासी आलोक राय 17 वर्ष पुत्र वीरेंद्र राय की गंगा नदी में स्नान करते समय डूब जाने की खबर है ।
बताया जा रहा है कि आलोक अपने साथियों के साथ लगभग 9:30 बजे रामपुर महावल के सामने गंगा घाट पर स्नान कर रहा था ।तभी उसका पैर फिसला और वह गहरे जल में डूब गया । आसपास स्नान करने वालो द्वारा उसकी खोजबीन की गई लेकिन उसका पता नहीं चला ।
डूबने की खबर लगने के बाद परिजन गंगा घाट पर पहुंचकर आलोक की तलाश कर रहे हैं । परिजनों में युवा पुत्र के डूबने से कोहराम मच गया है ।