दुश्मनी में लगा दी आग , 250 बोझ सरसो हुआ जलकर राख,आरोपी हुआ गिरफ्तार
डॉ सुनील ओझा
हल्दी, बलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बबुआपुर (कठही) में मंगलवार की देर शाम एक व्यक्ति के डेरे पर रखा 250 सरसो के बोझ सहित रिहायसी झोपड़ी के साथ साथ उसमें रखा सामान जल गया।ग्रामीणों व दमकल की टीम द्वारा आग पर काबू पाया।पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
तहरीर के अनुसार बबुआपुर (कठही) निवासी गिरीश चन्द्र उपाध्याय के खेत मे बने डेरे पर रखा 250 बोझ सरसो मढ़ाई के लिए रखा था।मंगलवार की देर शाम गाँव के ही राहुल पासवान ने आग लगा दिया।आग देख ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग पर काबू नही पा सके।सूचना पर पहुंची दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक आग ने सरसो के बोझ के साथ एक झोपड़ी तथा उसमें रखे सामान को अपनी आगोश में ले लिया।पीड़ित गिरिश उपाध्याय के पुत्र शैलेश कुमार उपाध्याय की नामजद तहरीर पर थानाध्यक्ष हल्दी ने धारा 435 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया।वही ये मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।