एग्जिट पोल के आ गये रुझान, फिर से बन रही है यूपी में योगी सरकार, कम से कम 211,अधिकतम 277 सीट जीतने का अनुमान
लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के 7 चरणों के मतदान खत्म होने के बाद ZEE NEWS,व अन्य के एग्जिट पोल सामने आ गया है । सभी एग्जिट पोल में फिर से यूपी में योगी जी की बहुमत वाली सरकार बनती दिख रही है । अगर सभी एग्जिट पोल के परिणाम पर गौर करे तो न्यूनतम 211 और अधिकतम 277 सीट भाजपा को मिलती दिख रही है । वही सपा गठबंधन इस बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद न्यूनतम 111 और अधिकतम 165 सीट ही जीतता नजर आ रहा है । हम आपको Zee Media और Design Box का ओपिनियन पोल सर्वे नीचे बता रहे है ।
भाजपा बना रही पूर्ण बहुमत की सरकार
Zee Media और Design Box का पहला एग्जिट पोल आ गया है. जी न्यूज यूपी/उत्तराखंड के एग्जिट पोल के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता दिख रहा है. इस एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को 223 से 248 सीटें मिल रही हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी गठबंधन को 138 से 157 सीटों पर ही संतुष्ट करना पड़ेगा, जबकि बहुजन समाज पार्टी को पांच से 11 सीटे मिल रही हैं. कांग्रेस की बात करे तो इस बार भी यूपी की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है और इस सीट को चार से नव सीटें मिल रही है. जबकि अन्य दलों को तीन से पांच सीटें मिल रही हैं.
पहले चरण का एग्जिट पोल (UP exit polls phase one)
यूपी चुनाव के पहले चरण के एग्जिट पोल में भाजपा को बढ़त मिल रहा है. पहले चरण के 58 सीटों पर हुए मतदान में बीजेपी प्ल्स को 34 से 38 सीटें मिलने की संभावना है, जबकि समाजवादी प्लस को 19 से 21 सीटें मिल सकती हैं. वहीं, बहुजन समाज पार्टी को एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी पहले चरण के मतदान में अपना खता भी नहीं खोल पाई है.
सीट- 58
BJP+ 34- 38
SP+ 19- 21
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0
दूसरे चरण का एग्जिट पोल (UP second phase exit poll 2022)
यूपी चुनाव के दूसरे चरण के एग्जिट पोल में भी भाजपा को बड़ा नुकसान होते हुए दिख रहा है. यहां की 55 सीटों में से बीजेपी प्लस को 21 से 33 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 29 से 33 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी को एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी दूसरे चरण में अपना खता नहीं खोल पाई है.
सीट- 55
BJP+ 21- 23
SP+ 29- 33
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0
तीसरे चरण का एग्जिट पोल (UP Phase III exit poll 2022)
यूपी चुनाव के तीसरे चरण के एग्जिट पोल में बीजेपी वापसी करते हुए नजर आ रही है. तीसरे चरण के 59 सीटों पर हुए मतदना में बीजेपी प्सल को 38 से 42 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 17 से 19 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी का खाता भी नहीं खुल रहा है. कांग्रेस पार्टी तीसरे चरण में अपना खाता खोलते हुए नजर आ रही है. कांग्रेस को एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है.
सीट- 59
BJP+ 38- 42
SP+ 17- 19
BSP 0
CONG 1-2
OTH 0
चौथे चरण का का एग्जिट पोल (UP 4th phase exit poll 2022)
यूपी चुनाव के चौथे चरण के एग्जिट पोल में भाजपा बड़ी बढ़त बनाते हुए नजर आ रही है. चौखे चरण के 59 सीटों पर हुए मतदना में बीजेपी प्सल को 41 से 45 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 14 से 16 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी को एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है. कांग्रेस पार्टी तीसरे चरण में अपना खाता भी नहीं खोल पाई है.
सीट- 59
BJP+ 41-45
SP+ 14-16
BSP 1-2
CONG 0
OTH 0
पांचवें चरण का एग्जिट पोल (UP 5th phase exit poll 2022)
यूपी चुनाव के पांचवें चरण के एग्जिट पोल में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है. पांचवें चरण की 61 सीटों पर हुए मतदना में बीजेपी प्सल को 36 से 40 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 18 से 20 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी खाता खोलने में भी कामयाबी नहीं हो पाई है. कांग्रेस पार्टी को पांचवे चरण में एक से तीन सीटें मिलने की उम्मीद है.
सीट- 61
BJP+ 36-40
SP+ 18-20
BSP 0
CONG 1-3
OTH 1-3
छठे चरण का मतदान (UP 6th phase exit poll 2022)
यूपी चुनाव के छठे चरण के एग्जिट पोल में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है. छठें चरण की 57 सीटों पर हुए मतदना में बीजेपी प्सल को 30 से 34 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 19 से 22 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी एक से तीन सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस पार्टी को छठे चरण में एक से तीन सीटें मिलने की उम्मीद है.
सीट- 57
BJP+ 30-34
SP+ 19-22
BSP 1-3
CONG 1-3
OTH 0
सातवें चरण का एग्जिट पोल (UP 7th phase exit poll 2022)
यूपी चुनाव के सातवें चरण के एग्जिट पोल में भी भाजपा बढ़त बनाए हुए नजर आ रही है. सातवें चरण की 54 सीटों पर हुए मतदना में बीजेपी प्सल को 23 से 27 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि समाजवादी गठबंधन को 22 से 26 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं, बहुजन समाज पार्टी एक से तीन सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि कांग्रेस पार्टी को सातवें चरण में एक से दो सीटें मिलने की उम्मीद है.
सीट- 54
BJP+ 23-27
SP+ 22-26
BSP 1-3
CONG 1-2
OTH 1-3
अन्य एग्जिट पोल के नतीजे