अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की पुण्यतिथि पर सम्मानित होंगे पत्रकार व समाजसेवी
महानगर इकाई के शपथ ग्रहण समारोह मैं कवियों और लेखकों का भी होगा अभिनंदन
प्रयागराज ।। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ महानगर इकाई प्रयागराज के तत्वावधान में शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे से हनुमान वाटिका जीटी रोड धूमनगंज में महानगर इकाई का शपथ ग्रहण एवं अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी की स्मृति में पत्रकारों समाजसेवियों कवियों और लेखकों को सम्मानित किया जाएगा
भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ महानगर इकाई के अध्यक्ष शिवपूजन सिंह ने बताया कि उक्त समारोह की अध्यक्षता भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्र करेंगे और मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव सत्यधीर सिंह जादौन होंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट एसोसिएशन इलाहाबाद हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता भगवती प्रसाद सिंह एवं पूर्व न्यायाधीश कैप्टन डी पी एन सिंह होंगे ।
इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी सहित मंडल व जिले के कई पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे श्री सिंह ने बताया कि प्रयागराज की सभी तहसीलों के पदाधिकारियों व सदस्यों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है नगर क्षेत्र के वरिष्ठ समाज सेवी चिकित्सक और शिक्षाविद् तथा कवियों लेखकों साहित्यकारों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा
जिला अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ रमाकांत त्रिपाठी ने संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों और सदस्यों से समारोह को सफल बनाने की अपील की है ।