रेलवे ने 2016 से किया बन्द समपार,ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। रेलवे की करनी,अब प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती बन गयी है । फेफना विधानसभा के 5 गांवो के लोगो द्वारा 3मार्च को क मतदान का विरोध करने की खबर है। मतदान का विरोध करने के लिये लोग घूमघूम कर लोगो को जागरूक कर रहे है ।
5 गांवों में लगभग 13हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग नही करने का यह निर्णय रेलवे के द्वारा 2016 से समपार को बंद करने और अब तक इसको शुरू नही करने के कारण मजबूरन बहिष्कार का निर्णय किये हुए है। ग्रामीणों द्वारा इसके लिये कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया लेकिन सरकारी अफसरों के बेरुखी से आज तक समपार शुरू नही हुआ । जबकि इसके लिये अधिकारियों द्वारा मात्र बार बार आश्वासन देने का ही काम किया गया ।
मामला फेफना थाना क्षेत्र के करची परुआ रेल समपार का है। मीडिया में खबर चलने के बाद मौके पर एसडीएम सदर ने पहुंच कर ग्रामीणों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि मामले का तुरंत समाधान होगा और इस संबंध में रेलवे के उच्चाधिकारियों से वार्ता भी की ।
बयान - अत्रेय मिश्रा एसडीएम सदर