समपार के लिये ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार, अधिकारी परेशान
बलिया ।। 150,151और 153 पोलिंग केंद्र पर पर अभी मतदान का विरोध चल रहा है ।अब तक एक भी एजेंट नही बने पोलिंग केंद्र पर ।
मौके पर पहुचे मुख्य विकास अधिकारी मान मनौवल जारी ग्रामीण मानने को तैयार नही ।
मामला फेफना थाना क्षेत्र करची परुआ गांव और मिल्कनवा का ।
रेलवे समपार न होने से नाराज़ है ग्रामीण।
मतदान का पहले से ही विरोध चल रहा था प्रशासन की कलई खुली ।
सीडीओ कुछ भी बोलने से मना कर रहे है।