आज है रात्रि 1 बजे से होलिका दहन,19 को मनेगी होली
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। गुरुवार को रात्रि 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन होगा क्योंकि 12 बजकर 57 मिनट तक भद्राकाल है और भद्राकाल में होलिका दहन की मनाही होती है । वही शुक्रवार 18 मार्च के दिन में 1 बजकर 20 मिनट तक पूर्णिमा है । शुक्रवार को ही लोग पूर्णिमा का व्रत भी करेंगे ।
नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन और पंचांग ज्ञाता पंडित केशरीनंदन त्रिपाठी ने कहा है कि काशी क्षेत्र को छोड़कर अन्यत्र चैत्र मास के कृष्णपक्ष की प्रतिपदा (एकम तिथि ) को रंगों वाली होली मनायी जाती है । साथ ही हमारे यहां पूर्णिमा की रात्रि में होलिका दहन का विधान है । होलिका दहन के लिये भी यह जरूरी है कि होलिका दहन के समय पंचक या भद्राकाल नही होना चाहिये ।अगर ये है तो इनके उपरांत ही होलिका दहन करना शुभ होता है ।
कहा कि इस बार भद्राकाल के साथ पूर्णिमा है और इसमें 17/18 मार्च को ही रात्रि मिल रही है । इस लिये गुरुवार की रात 12 बजकर 57 मिनट के बाद होलिका दहन ब्रह्म मुहूर्त (2 बजकर 12 मिनट तक ) के पहले किया जायेगा । श्री त्रिपाठी ने कहा कि होली मनाने के लिये 19 मार्च की तिथि ही शुभ है ।