Breaking News

होली मिलन समारोह का ब्रम्हर्षि समाज ने किया आयोजन



संतोष शर्मा

सिकन्दरपुर, बलियाः क्षेत्र के सिसोटार ग्राम में ब्रम्हर्षि समाज का होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए युवाओं एवं संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया तथा समाज में एकजुटता एवं सौहार्द का संदेश दिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वामी अनंतानंद सरस्वती पीठाधीश्वर श्री राजगुरु मठ वाराणसी रहे । जिन्होंने युवाओं को शिक्षा एवं संस्कार के प्रति जागरूक किया ।





  कहा कि शिक्षा ही सिद्धि का मार्ग है । ज्ञान के आधार पर भारत विश्व गुरु हो सकता है और इसमें युवाओं की महती भूमिका है ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि राय, मंजय  राय, पुष्कर राय मोनू , अनुराग राय आदि ने अपनेविचार रखे । कार्यक्रम की अध्यक्षता नीरज राय एवं संचालन राहुल मिश्रा ने किया । कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से विवेक राय, मृत्युंजय राय, दुर्गेश राय की भूमिका रही ।