Breaking News

आईएनजेएफ के राष्ट्रीय संयोजक डॉक्टर भगवान प्रसाद उपाध्याय को मिला स्वर्गीय रमाकांत त्रिपाठी स्मृति सम्मान

 

  



अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच प्रयागराज इकाई ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह   


प्रयागराज ।। अखिल भारतीय अग्नि शिखा मंच की प्रयागराज इकाई के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन  तपोवन पार्क प्रयागराज में मंच की  जिला अध्यक्ष डॉ रश्मि शुक्ला की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया । जिसमें मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति श्री भगवान सिंह जी उपस्थित रहे मंच के संरक्षक पूर्व आईएएस श्री आर यस वर्मा जी एवं महानगर की अनेक विदुषी  महिलाएं मंचासीन रही कार्यक्रम का संयोजन संचालन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया । जिसमें लेखक एवं साहित्यकार डॉ भगवान प्रसाद  उपाध्याय को स्वर्गीय रमाकांत त्रिपाठी  स्मृति  सम्मान प्रदान किया गया ।




इसके साथ ही नगर की 300 महिलाओं को एक साथ सम्मान पत्र देकर अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच की प्रयागराज इकाई ने एक कीर्तिमान स्थापित किया । उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में इस मंच की स्थापना पंडित  रमाकांत त्रिपाठी  ने आज से 8 वर्ष पहले की थी और तब से अब तक मंच द्वारा निरंतर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया जाता रहा है । उसी श्रृंखला में आज नगर की लगभग 400 से अधिक मातृ शक्तियों ने आयोजन में सहभागिता करके एक नया कीर्तिमान बनाया समारोह के समापन पर  श्री श्याम सुंदर सिंह पटेल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया ।