सिकन्दरपुर में रिजवी ,बांसडीह में केतकी,बलिया में दयाशंकर,बैरिया में अंचल आगे
बलिया ।। आज शुरू हुई मतगणना में सिकन्दरपुर विधानसभा की मतगणना में 7525 मतों की गणना के बाद सपा गठबंधन के जियाउद्दीन रिजवी को 3227,संजय यादव को 2957,संजीव वर्मा को 1051 मत प्राप्त हुआ है ।
बांसडीह विधानसभा में 6334 मतों की गिनती के बाद केतकी सिंह को 3098,रामगोविंद को 2612,मानती राजभर को 10,कनक को 7 पुनीत को 62 मत प्राप्त हुआ है ।
बलिया सदर विधानसभा के दो चक्रों की गिनती के बाद भाजपा के दयाशंकर सिंह को प्रथम चक्र में 3768 और द्वितीय चक्र में 3998,सपा के नारद राय को प्रथम चक्र 3686 द्वितीय चक्र में 2205 मत मिले ।
बैरिया विधान सभा मे 13779 मतों की गिनती हो चुकी है । जिसमे भाजपा के आनंद शुक्ल 2312 , सपा के जयप्रकाश 8559,वीआईपी के सुरेंद्र 1300, बसपा के सुबाष को 972 मत प्राप्त हुआ है ।
फेफना में 6226 मतों की गिनती के बाद उपेन्द्र तिवारी को 2223,संग्राम यादव को 3064,बसपा कपिल देव को 734 मत प्राप्त हुआ है ।