कौन है पेपर लीक का मास्टर माइंड ? कहां से आउट हुआ पेपर ?, बलिया का या कही और का है मास्टर माइंड ?
4 दिन में नही ढूंढ पायी बलिया पुलिस
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। सोमवार को हुए हाई स्कूल संस्कृत के वायरल पेपर की जांच जेडी आजमगढ़ द्वारा करने और इसकी रिपोर्ट निदेशक के पास भेजने के बावजूद अभी तक इसकी परीक्षा निरस्त नही होने और इंटर अंग्रेजी के पेपर की वायरल कॉपी के आधार पर ही परीक्षा शुरू हुए बिना ही इस पेपर को निरस्त करने की खबर चर्चा में है ।चार दिन बीत जाने के बाद भी बलिया का जिला प्रशासन यह खोज करने में अबतक असफल है कि संस्कृत का पेपर को कहां से लीक किया गया है ? वही कल से ही बलिया के सभी 211 केंद्रों से अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र के सील लिफाफे राजकीय इंटर कालेज स्थित कंट्रोल रूम में आ चुके है, बावजूद प्रशासन यह अभी बता नही पा रहा है कि किस केंद्र से पर्चा आउट हुआ है ? या बलिया से यह आउट हुआ ही नही है ? यह नही बताया जा रहा है ।
बता दे कि सभी केंद्रों पर तीन लोगों और तीन तालों की सुरक्षा में प्रश्नपत्र रखे जाते है । अगर पेपर निकालना होता है तो इन तीन लोगों केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक और स्टैटिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति जरूरी होती है । अब सवाल यह उठता है कि वो कौन तीन कसुरवार है जो इस पूरे प्रकरण में शामिल है ,का चेहरा सार्वजनिक नही हुआ है । दो दिन में 211 लिफाफों के सील चेक करने के बाद भी अगर बलिया का जिला प्रशासन यह घोषित नही कर रहा है कि किस विद्यालय/केंद्र से पर्चा लीक हुआ है तो यह संभावना बढ़ जाती है कि यह पेपर बलिया से लीक नही हुआ है । अगर ऐसा होता है तो जो गिरफ्तारियां हुई है या हो रही है,उसको लेकर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो जायेगा । ऐसे में प्रशासन को इस प्रकरण का खुलासा जल्द से जल्द कर देना चाहिये जिससे चर्चाओं पर रोक लगे ।