Breaking News

ये है यूपी सरकार के नये मंत्रिमंडल के मंत्रियों की संभावित सूची



मधुसूदन सिंह

लखनऊ ।। उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार के कैबिनेट के संभावित मंत्रियों की संभावित पूरी सूची सामने आ चुकी है ,बस इसपर मुहर लगनी बाकी है । शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह के बाद साफ हो जाएगा कि किस नेता को मंत्री बनाया जाएगा ।

20 से 25 मंत्रियों को दुबारा बनाया जा सकता है मंत्री

योगी आदित्यनाथ शुक्रवार 25 मार्च 2022 को यूपी के सीएम पद की दूसरी बार शपथ लेने जा रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 में 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं. करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिया जा सकता है. योगी सरकार में 33 मंत्री जीत कर आए हैं, जिनमें से 20 से 25 मंत्री रिपीट किए जा सकते हैं. सुरेश खन्ना को विधान सभा अध्यक्ष बनाया जा सकता है. वहीं, हारने वाले मंत्रियों में से तीन मंत्री भी रिपीट किए जा सकते हैं. आइये आपको बताते हैं यूपी के संभावित मंत्रियों की लिस्ट में कौन-कौन शामिल है ।





   मंत्रिमंडल के संभावित मंत्रियों के नाम

सरिता भदौरिया इटावा, जय वीर सिंह मैनपुरी सदर, आदिति सिंह रायबरेली, दयाशंकर सिंह बलिया, अपर्णा यादव, शलभमणि, असीम अरुण कन्नौज, राजेश्वर सिंह सरोजिनी नगर, रामविलास चौहान मऊ, डॉक्टर सुरभि फर्रुखाबाद, डॉक्टर संजय निषाद, वाचस्पति प्रयागराज, असीम राय, सुरेंद्र कुशवाहा जिन्होंने स्वामी नाथ मौर्या को हराया, नितिन अग्रवाल, पंकज सिंह, सुनील शर्मा, राजेश त्रिपाठी, केतकी बलिया, कुंवर ब्रजेश देवबंद, रामचंद्र यादव रुदौली अयोध्या.

ये पिछले मंत्री जो हो सकते है नये मंत्रिमंडल में भी 

केशव मौर्या, श्रीकांत शर्मा, सुरेश खन्ना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, कपिल देव अग्रवाल, जतिन प्रसाद, रविंद्र जयसवाल, महेंद्र सिंह, भूपेंद्र चौधरी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, जय प्रताप सिंह, सूर्य प्रताप शाही, बृजेश पाठक, आशुतोष टंडन, सुरेश राणा, मोती सिंह, अनिल राजभर, राम नरेश अग्निहोत्री, नीलकंठ तिवारी, सतीश महाना, अशोक कटारिया, नीलिमा कटियार, मोहसिन रजा, डॉक्टर दिनेश शर्मा ।