8 बजे से शुरू होगी गिनती,सुरक्षा के कड़े इंतजाम,500 मीटर की परिधि में समर्थको के जमावड़े पर रोक
बलिया ।।
कल कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में होगी मतगणना
कृषि मंडी पर सुबह 8 बजे से काउंटिंग
500 मीटर की परिधि में 4 से अधिक लोगो के एकत्रित होने पर रोक
7 विधानसभा वार 14 मेंजो पर होगी गिनती
विधानसभावार मतगणना टेबल की व्यवस्था
7 सीट पर 98 मतगणना टेबल की व्यवस्था
6 बजे मतगणना स्थल पहुचेंगी काउंटिंग पार्टियां।
पहले पोस्टल बैलेट,ETPBS की आरओ टेबल पर होगी गणना
पोस्टल बैलेट के लिए अलग से 2 आरओ टेबल की व्यवस्था
13 हजार के करीब 7 विधानसभाओं के लिये आये है पोस्टल बैलेट
हर टेबल पर पर्यवेक्षक, माइक्रोऑब्जर्वर रहेंगे तैनात
प्रत्याशी के साथ उसके एजेंट की रहेगी एंट्री।
कृषि मंडी के परिसर में होगी मतगणना
सबसे ज्यादे 32 चक्र की गणना बांसडीह में
बाइट-DM बलिया इन्द्र विक्रम का
पुलिस अधीक्षक का बयान
बलिया-मतगणना को लेकर बलिया पुलिस मुस्तैद।
3 घेरो में होगा मतगणना स्थल का सुरक्षा कवच-SP
CAPF,PAC, QRT,LOCAL पुलिस रहेगी मुस्तैद-SP
जिले में धारा 144 लागू अराजक तत्वों पर होगी दंडात्मक कार्रवाई-SP
पुलिसलाइन मे मतगणना स्थल पर लगने वाली फ़ोर्स को दे रहे थे निर्देश