बेल्थरारोड के शिव मंदिर में नंदी महाराज पी रहे है दूध व जल,भक्तों की लगी कतार
नीलेश दीपू
बेल्थरारोड बलिया ।। बिल्थरा रोड बलिया के बिचला पोखरा ठाकुर मंदिर शिव मंदिर में स्थित नंदी महाराज दूध पी रहे है,यह वीडियो वायरल होते ही सोमवार की देर शाम 9 बजे से ही नंदी महाराज को दूध व गंगा जल पिलाने के लिये पुरुष व महिलाओ का जमावड़ा लगा हुआ है ।
भक्त बता रहे हैं कि नंदी महाराज की प्रतिमा के मुंह पर दूध या पानी से भरा चम्मच लगाते ही, वह उसे पी जाते हैं । यहां पहुंचे सभी भक्त विस्मय और श्रद्धा के साथ मंदिर में नंदी महाराज की सेवा में लगे दिखे ।
कुछ लोग इस मौके पर तरह-तरह के वरदान मांग रहे थे ।श्रद्धालुओं में महिलाओं की संख्या काफी थी तथा पुरुष भी मौके पर मौजूद रहे। मौके की वीडियो आप भी देखें।