कोटेदार और हेडमास्टर की साजिश : नौनिहालों का राशन और अनुदान राशि डकारने की बलिया में साजिश
मधुसूदन सिंह
बलिया ।। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कोरोना काल मे प्राथमिक विद्यालय के छात्रों को प्रतिमाह मुफ्त राशन और नगद अनुदान राशि देने का आदेश कोरोना के पहले चरण से ही दिया गया था । यही नही पिछले सत्र में छात्रों को ड्रेस के लिये दी गयी धनराशि भी अभी तक खातों में नही भेजी गई है । यह मामला बैरिया ब्लॉक के कम्पोजिट विद्यालय दुर्जनपुर का है । यहां के लगभग 600 बच्चो का लगभग 1600 रुपये/प्रति छात्र (तीन किश्तों में मिलना था ) की धनराशि 2020 से आजतक खातों में नही भेजी गई है । वही 26.20 kg खाद्यान्न भी मिलना था ।
बता दे कि यूपी सरकार ने पहली बार 24 मार्च 2020 से 30 जून 2020 तक की 76 दिनों की अवधि के लिये प्रति छात्र 7.6 kg खाद्यान्न और 374 रुपये खाते में भेजने का आदेश दिया था ।
दूसरी बार सरकार ने 1 जुलाई 2020 से 31 अगस्त 2020 तक की 49 दिवस की अवधि के लिये 4.9kg खाद्यान्न और 243.50 रुपये खाते में भेजने का आदेश जारी किया था ।
वही तीसरी बार 1 सितंबर 2020 से 28 फरवरी 2021 की 138 कार्य दिवस के लिये 13.8kg खाद्यान्न और 685 रुपये प्रति छात्र देने का आदेश निर्गत किया था । लेकिन आजतक इस विद्यालय के छात्रों के हक को कोटेदार और हेडमास्टर न जाने किस साजिश के तहत रोके है, यह बीएसए बलिया ही बता सकते है। वैसे यह केवल दुर्जनपुर की ही बात नही है,जांच होगी तो पूरे जनपद में यह बड़े घोटाले के रूप में सामने आयेगा ।
खबर की सत्यता के लिये हेडमास्टर द्वारा लिखा गया पत्र नीचे दिया जा रहा है, जिसमे साफ लिखा गया है कि 25 फरवरी को पैसा खातों में जायेगा लेकिन गया आजतक नही है । वही 17 फरवरी को ही राशन वितरण की भी बात कही गयी थी जो आजतक वितरित नही हुआ है । आखिर यह राशन किसके घर रखा हुआ है ?