स्वयं सेवी संस्था ने मतदाता जागरूकता के लिये निकाली रैली,मतदान करने के लिये दिलाया संकल्प
बलिया।। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के दिशा-निर्देशन में कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले शहीद मंगल पाण्डेय राजकीय महिला महाविद्यालय नगवा के परिसर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर ग्राम पंचायत नगवा में रैली निकाल कर मतदाताओं से शत् प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया। साथ ही मतदाताओं ने संकल्प लिया कि 3 मार्च को पूरे परिवार के साथ मतदान स्थल पर जाकर अपना अपना मत देने का काम करेंगे ,ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ सके ।
स्वीप कार्यक्रम के सहायक नोडल अधिकारी अतुल तिवारी ने कहा कि कामेश्वर चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा गांव गांव जाकर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।ताकि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ सके। ट्रस्ट के सचिव संतोष तिवारी ने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने का जो प्रयास किया जा रहा है निश्चित रूप से मतदाताओं में उत्साह दिखाई दे रहां हैं।इस कार्यक्रम में सुनैना ,रीता, समीक्षा मनोरमा,रेनू, सुमन,रेखा, कविता ,शीला, आदि लोग मौजूद रहे। कार्यकम का संचालन विद्यालय के अध्यापक मिगनेन्दू द्विवेदी ने किया।